Connect with us

वाराणसी

नगर निगम ने तैयार की बड़े बकायेदारों की सूची, समय पर टैक्स जमा करने की अपील

Published

on

गृहकर-जलकऱ जमा करने के लिए डिजिटल भुगतान को बढ़ावा, क्यूआर व पोर्टल से सुविधा

वाराणसी। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि बकाया करदाताओं को सरचार्ज माफी का लाभ केवल 31 मार्च तक ही मिलेगा। इसके बाद बकायेदारों से चक्रवृद्धि ब्याज और भारी जुर्माने के साथ वसूली की जाएगी। निगम ने बड़े बकायेदारों की सूची भी तैयार कर ली है और अप्रैल से उनके खिलाफ कुर्की व विधिक कार्रवाई की जा सकती है। नगर निगम ने आवासीय व मिक्स्ड भवनों के जलकर और सीवर कर पर लगने वाला सरचार्ज माफ किया है।

नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और कुर्की व कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए समय से पहले गृहकर व जलकर जमा कर दें। उन्होंने बताया कि नगर निगम ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया है, जिससे क्यूआर कोड और पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन टैक्स जमा किया जा सकता है। इसके साथ ही सभी जोनल कार्यालयों में भी कर जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

नगर निगम की ओर से जोनवार लक्ष्य और वसूली के आंकड़े भी सामने आए हैं। आदमपुर जोन में 36,694 भवनों के सापेक्ष 33.13 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया था, जिसके मुकाबले 10.27 करोड़ रुपये की वसूली हुई। भेलूपुर में 49,999 भवनों के लिए 35.43 करोड़ का लक्ष्य रहा और 24.32 करोड़ की वसूली दर्ज की गई। दशाश्वमेध जोन में 40,664 भवनों के लिए 46.71 करोड़ का लक्ष्य तय किया गया, जबकि 27.50 करोड़ रुपये की वसूली हुई।

कोतवाली जोन में 17,254 भवनों के लिए 27.00 करोड़ का लक्ष्य था और 13.73 करोड़ की वसूली हुई। वरुणापार जोन में 35,249 भवनों के लिए 31.47 करोड़ का लक्ष्य रखा गया और 19.91 करोड़ रुपये की वसूली हुई। ऋषि मांडवी जोन में 8,037 भवनों के लिए 4.47 करोड़ का लक्ष्य रहा, जिसके सापेक्ष 2.65 करोड़ रुपये जमा हुए। सारनाथ जोन में 43,496 भवनों के लिए 28.06 करोड़ का लक्ष्य रखा गया था, जबकि 11.60 करोड़ की वसूली हुई।

Advertisement

रामनगर जोन में 943 भवनों के लिए 0.48 करोड़ का लक्ष्य था और 0.63 करोड़ रुपये की वसूली हुई। हेड ऑफिस में 347 भवनों के लिए 18.30 करोड़ का लक्ष्य तय किया गया, जबकि 3.41 करोड़ रुपये जमा हो सके। कुल मिलाकर 2,32,683 भवनों के लिए 225.05 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया था, जिसके मुकाबले 114.0 करोड़ रुपये की वसूली दर्ज की गई।

नगर निगम के अनुसार गृहकर वसूली 50.88 करोड़ रुपये तथा जलकर/सीवर वसूली 63.16 करोड़ रुपये रही है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने कहा कि गृहकर और जलकर से प्राप्त राशि का सीधा उपयोग शहर की सफाई, सड़कों के सुधार, स्ट्रीट लाइट और जलापूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने में किया जाता है। स्वच्छ और सुंदर काशी के संकल्प को पूरा करने के लिए नागरिकों का समय पर कर जमा करना अत्यंत आवश्यक है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page