घटनाएं बोलती हैं
पॉपुलर हॉस्पिटल के सामने शव मिला,मौके पर पहुँची पुलिस
वाराणसी।मंडुआडीह पॉपुलर हॉस्पिटल के सामने मिला अज्ञात व्यक्ति का शव मौके पर पहुँची पुलिस शव के शिनाख्त करने में जुटी मंडुआडीह एसओ राजीव सिंह व बरेका इंचार्ज विनोद पटेल मौके पर पहुंच कर तफ़्तीश करके शव का पँचनामा कर शव को मर्चरी में पहुंचाया,सामने नामी हॉस्पिटल पॉपुलर ने शव के लिये एक पोलिथिन तक उपलब्ध नही कराई ,मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने शव को यथास्थिति पोस्टमार्टम के लिए भेजवाने के लिए किट व अन्य समानो की व्यवस्था किया। बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदि था लेकिन बाद में अपुष्ट खबरों के अनुसार मृतक का भेलूपुर थाना क्षेत्र में रानीपुर में स्थित किसी मकान में आने जाने वाले था।
Continue Reading