वाराणसी
बनारस-सियालदाह अमृत भारत एक्सप्रेस 23 जनवरी से नियमित
वाराणसी। बनारस स्टेशन से सियालदाह के बीच घोषित गाड़ी संख्या 22588/22587 अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 23 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इस सेवा का विधिवत शुभारंभ 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल के संतरागाछी जंक्शन से गाड़ी संख्या 03141 स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा, जो अगले दिन 19 जनवरी को बनारस स्टेशन पहुंचेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि यह ट्रेन प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को बनारस से रात 10.10 बजे रवाना होगी। यह पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 11.15 बजे, दूसरे दिन पटना जंक्शन से 2.05 बजे, जसीडीह से सुबह 5.02 बजे, मधुपुर से 5.21 बजे, आसनसोल से 6.20 बजे तथा दुर्गापुर से 6.45 बजे प्रस्थान कर सियालदाह सुबह 9.55 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को सियालदाह से शाम 7.30 बजे चलेगी। यह दुर्गापुर से रात 9.21 बजे, आसनसोल से 9.45 बजे, मधुपुर से 10.37 बजे, जसीडीह से 10.58 बजे, दूसरे दिन पटना जंक्शन से 2.50 बजे और पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सुबह 6.15 बजे रवाना होकर बनारस सुबह 7.20 बजे पहुंचेगी।
बताया गया कि इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 और एल.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे। अमृत भारत एक्सप्रेस को यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं और किफायती यात्रा की नई परिकल्पना का प्रतीक बताया गया है।
