अपराध
ब्लड कैंसर की आशंका में छात्रा ने किया खुदकुशी
वाराणसी।मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बसुहन गांव के निवासी कक्षा आठ में पढ़ने वाली छात्रा नेहा (17) पुत्री संजय कुमार ने बुधवार की दोपहर अपने गांव के समीप एक कुएं में कूदकर अपनी जान गवा दी जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया
मिर्जामुराद थाना प्रभारी संजीत बहादुर सिंह ने ‘जयदेश’ को बताया कि मृतका नेहा कुछ दिनों से ब्लड कैंसर होने की आशंका से तनावग्रस्त चल रही थी जबकि ऐसा कुछ नहीं था मंगलवार को नेहा अपने स्कूल गई थी तथा अपने सहेलियों से कहा कि कल से वह स्कूल नहीं आएगी और इस क्रम में बुधवार को अपने घर के समीप कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों ने कुएं के बाहर नेहा के दुपट्टे को पहचान कर अनुमान लगाया कि नेहा ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर लिया है।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका छात्रा के पिता संजय गरीब और मध्यम वर्ग के हैं ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।