वाराणसी
कबीरचौरा टप्पेबाजी में वाराणसी पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, CP ने होटल व्यवसाइयों से की अपील
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। कबीरचौरा तिमुहानी के नज़दीक गुरुवार की सुबह हुई टप्पेबाजी की घटना में वाराणसी पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने दो बाइक सवार 4 टप्पेबाजों को चिह्नित किया है। पुलिस इन्हे संदिग्ध मानकर उनकी तलाश में लग गयी है। वहीं पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने शहर के सभी होटल व्यवसाइयों से इन संदिग्धों के होटल में टिके होने की संभावना पर सूचित करने की अपील की है। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के अनुसार चौक थानाक्षेत्र में हुई टप्पेबाजी में रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों और भुक्तभोगी के पहचानने के बाद चार व्यक्ति चिह्नित किये गए हैं। ऐसे में समस्त होटल व्यवसाइयों से अनुरोध है कि यदि इनमे से कोई भी व्यक्ति आप के यहां रुका होतो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
Continue Reading