गोरखपुर
बैंक के बाहर दिनदहाड़े 45 हजार की लूट
नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर दिया वारदात को अंजाम
गोरखपुर। जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को चुनौती देती हुई एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। खजनी कस्बे में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा के बाहर दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर 45 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं बैंक की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की भूमिका पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार, खजनी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एक व्यक्ति बिजली का बिल जमा करने और खाते से नकदी निकालने के लिए पहुंचा था। बैंक परिसर में पहले से मौजूद एक संदिग्ध युवक ने उससे बातचीत शुरू की और मदद का भरोसा दिलाया। पीड़ित के अनुसार, युवक ने फॉर्म भरवाने और प्रक्रिया समझाने के बहाने उसे अपने झांसे में ले लिया।
बताया जा रहा है कि जैसे ही पीड़ित बैंक से बाहर निकला, तभी पहले से घात लगाए नकाबपोश बदमाशों ने असलहा दिखाकर उसे डरा-धमकाया और उसके पास मौजूद 45 हजार रुपये छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना दिन के उजाले में बैंक के ठीक बाहर हुई, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों में डर के कारण कोई भी बदमाशों को रोकने की हिम्मत नहीं कर सका।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे या तो खराब थे या लंबे समय से बंद पड़े थे, जिससे अपराधियों को खुलकर वारदात करने का मौका मिला। लोगों का यह भी कहना है कि संदिग्ध युवक काफी देर तक बैंक परिसर में घूमता रहा, लेकिन बैंक स्टाफ ने उससे न तो पूछताछ की और न ही किसी तरह की सतर्कता दिखाई।
घटना की सूचना मिलते ही खजनी पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के प्रतिष्ठानों और मार्गों पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लूट में शामिल बदमाशों की संख्या, उनकी भूमिका और बैंक के आसपास की गतिविधियों की बारीकी से जांच की जा रही है।
दिनदहाड़े स्टेट बैंक जैसी प्रमुख बैंक शाखा के बाहर हुई इस लूट की घटना से खजनी क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने बैंक प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने, सीसीटीवी कैमरे चालू कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई जा सकती हैं।
