Connect with us

गोरखपुर

“घर में घुसकर मारेंगे” स्टेटस पर भड़का विवाद, रंजिश में गई छात्र की जान

Published

on

गोरखपुर। जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर डाले गए आपत्तिजनक स्टेटस को लेकर हुई एक नृशंस हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। 11वीं कक्षा के छात्र की हत्या के बाद उसके दोस्तों द्वारा इंस्टाग्राम पर डाले गए भड़काऊ स्टेटस—“मौत का बदला लेंगे, कोई रोककर दिखाए” से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस सोशल मीडिया गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है और अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।

जानकारी के मुताबिक, पिपराइच क्षेत्र निवासी 11वीं के छात्र ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस डाला था, जिसमें कथित तौर पर विरोधी पक्ष को धमकी भरे शब्दों में “घर में घुसकर मारेंगे” जैसी बात लिखी गई थी। इस स्टेटस को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। बताया जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने छात्र को निशाना बनाया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और आक्रोश देखने को मिला। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश तेज कर दी गई है। मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।

इधर, हत्या के बाद मृतक के दोस्तों द्वारा इंस्टाग्राम पर बदले की धमकी वाले स्टेटस सामने आने से पुलिस की चिंता बढ़ गई है। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे पोस्ट करने वालों पर आईटी एक्ट सहित सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला सोशल मीडिया पर हुए विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि हर पहलू से जांच की जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है। फिलहाल पिपराइच क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page