वाराणसी
पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित तीन घायल
वाराणसी। जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में सोमवार सुबह करीब 9 बजे पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलिराम यादव उर्फ फौजी सहित तीन लोग घायल हो गए। विवाद को शांत कराने पहुंचे बलिराम यादव पर विपक्षी पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार गांव में चल रहे पुराने विवाद को सुलझाने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलिराम यादव मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान विपक्षी पक्ष के लोगों ने घात लगाकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले के दौरान बीच-बचाव करने आए राजेंद्र यादव और 12 वर्षीय खुशबू यादव भी घायल हो गए।

घायल बलिराम यादव ने पुलिस को बताया कि विवाद शांत कराने के दौरान आनंद यादव, हौसला यादव और करन यादव ने पुरानी रंजिश के चलते पीछे से उन पर लाठी-डंडों से हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही कपसेठी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी भेजा। बलिराम यादव की हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस संबंध में कपसेठी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
