वाराणसी
पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन चुनाव की तिथियां घोषित
वाराणसी। पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए होने वाले चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदान 12 जनवरी को कराया जाएगा, जबकि मतगणना 13 जनवरी को संपन्न होगी।
सोमवार को पुस्तकालय हॉल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में सभी संभावित प्रत्याशियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता के पालन पर जोर दिया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों से तहसील परिसर में लगाए गए बैनर और पोस्टर हटाने का अनुरोध किया।
चुनाव कार्यक्रम के तहत मतदान 12 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 30 और 31 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि 1 जनवरी तय की गई है।
इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त बच्चालाल यादव, सहायक चुनाव आयुक्त जटाशंकर मिश्रा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
