वाराणसी
काशी में नए साल की भीड़ को लेकर प्रशासन सख्त, ट्रैफिक फार्मूला तैयार
वाराणसी। नए साल के अवसर पर काशी में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए कमिश्नरेट पुलिस महाकुंभ जैसी व्यवस्था लागू करेगी। तय योजना के तहत यदि भीड़ का दबाव अधिक हुआ तो दूसरे शहरों या जिलों से आने वाली गाड़ियों को गंगा घाटों की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही रोका जाएगा।
यह व्यवस्था 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रभावी रहेगी। एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि नए साल पर यातायात का दबाव बढ़ने या भीड़ अधिक होने की स्थिति में बाहरी जिलों की गाड़ियों को घाटों की ओर जाने से रोका जाएगा। ऐसी सभी गाड़ियों को पहले से चिन्हित पार्किंग स्थलों में खड़ा कराया जाएगा, जिससे शहर के भीतर यातायात सुचारु बना रहे और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस और प्रशासन का कहना है कि यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। नए साल के दौरान घाटों पर बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही यातायात व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जाएगी।
