वाराणसी
रमना गांव में तेंदुए की आहट से हड़कंप, वन विभाग ने चलाया सर्च ऑपरेशन
वाराणसी। जनपद के रमना गांव में तेंदुए के देखे जाने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रात में गांव तथा आसपास के क्षेत्रों में सघन खोजबीन की, हालांकि तेंदुए का कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका।
वन विभाग के क्षेत्रीय उप निरीक्षक राहुल कुमार बलवंत ने बताया कि गत रात ग्रामीणों के साथ टीम ने रमना गांव में गश्त की, लेकिन तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थान पर तेंदुए जैसे पंजों के निशान जरूर मिले हैं, जिनका नमूना जांच के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि वास्तव में वह कौन सा जानवर था।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित पटेल ने जानकारी दी कि गांव का एक युवक दूध बेचकर लौट रहा था, तभी उसने तेंदुआ जैसा जानवर तेजी से भागते हुए देखा। इसके बाद से गांव में भय का माहौल बन गया है। गांव की भौगोलिक स्थिति गंगा किनारे होने के कारण, जहां कई बगीचे और बनपुरवा जैसे जंगलनुमा क्षेत्र हैं, ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है।
एहतियात के तौर पर ग्रामीण रात के समय घरों से बाहर न निकलने का प्रयास कर रहे हैं। वन विभाग की टीम तेंदुए की संभावित मौजूदगी को लेकर पूरी तत्परता से निगरानी कर रही है। फिलहाल गांववासियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।
