वाराणसी
फॉर्च्यूनर में फंसी बाइक पुलिस चौकी तक पहुंची, इंस्पेक्टर ने संभाली स्थिति
वाराणसी। भोजूबीर स्थित यूपी कॉलेज के खेल मैदान से लौटते समय बीती शाम फॉर्च्यूनर सवार युवकों की कार एक बाइक से हल्की टकरा गई। टक्कर के बाद विवाद बढ़ता देख फॉर्च्यूनर सवार वाहन लेकर आगे बढ़े, लेकिन रास्ते में बाइक गाड़ी के नीचे फंस गई और चौकी तक घिसटती चली गई।
घटना से आक्रोशित यूपी कॉलेज के कुछ छात्र फॉर्च्यूनर का पीछा करते हुए महावीर चौराहा स्थित इंफिनिटी हॉस्पिटल के सामने पहुंच गए। वहां छात्रों ने अपनी बाइक फॉर्च्यूनर के सामने खड़ी कर दी और शीशा खुलवाने का प्रयास किया। देखते ही देखते दर्जनों छात्र मौके पर एकत्र हो गए।

छात्रों द्वारा मारपीट की आशंका के चलते फॉर्च्यूनर सवारों ने बाइक को धक्का देकर आगे निकलने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक वाहन के आगे फंस गई और फॉर्च्यूनर उसे घसीटते हुए अर्दली बाजार पुलिस चौकी तक पहुंच गई। यह दृश्य किसी फिल्मी सीन जैसा प्रतीत हुआ। गनीमत यह रही कि बाइक से पेट्रोल का रिसाव होने के बावजूद आग नहीं लगी, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।
अफरा-तफरी की स्थिति में कैंट की अर्दली बाजार पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए फॉर्च्यूनर सवारों को अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें सुरक्षित कैंट थाने भेज दिया। इस दौरान यूपी कॉलेज के कई युवक पुलिस चौकी पर जुट गए। घटना में दो छात्रों को हल्की चोटें आईं।
इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों के अभिभावक थाने पहुंचे और आपसी सुलह-समझौता हो गया। हालांकि, पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
