वाराणसी
कनेक्शन कटने के बाद भी भेजा गया बिजली का बिल, दृष्टिहीन उपभोक्ता परेशान
वाराणसी। सेवापुरी ब्लॉक के ठटरा गांव निवासी दृष्टिहीन पुण्यवासी गोड़ (60) को बिजली कनेक्शन बंद कराने के बावजूद बिजली निगम की ओर से बकाया का बिल भेजे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने दिसंबर 2023 में अपने घर का बिजली कनेक्शन कटवा दिया था, इसके बाद भी दिसंबर 2025 में 23 हजार रुपये का बिल भेजे जाने से वह हैरान हैं।
पुण्यवासी गोड़ ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2017 में बिजली कनेक्शन लिया था। समय के साथ बकाया बढ़ने पर उन्होंने 45 हजार रुपये का भुगतान कर एक दिसंबर 2023 को विधिवत कनेक्शन बंद करा दिया था। इसके बावजूद 15 दिसंबर 2025 को बिजली निगम की ओर से 23 हजार रुपये का बकाया बिल भेज दिया गया।
बिल मिलने के बाद पुण्यवासी ठटरा स्थित विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और पुराने बिजली कनेक्शन का पूरा बिल जमा करने तथा कनेक्शन बंद कराने की रसीद दिखाई, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। खुद को असहाय बताते हुए उन्होंने मामले में न्याय की गुहार उच्चाधिकारियों से लगाई है।
