वाराणसी
कफ सीरप: फर्जी दस्तावेज से फर्म बनवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
वाराणसी। कफ सीरप प्रकरण में रोहनिया और सारनाथ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के अनुसार, दोनों थानों की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सारनाथ पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व विष्णु प्रकाश पांडेय के खिलाफ कफ सीरप तस्करी का मुकदमा दर्ज किया था। सूत्रों के अनुसार विष्णु प्रकाश भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है, हालांकि पुलिस इस संबंध में पूछे गए सवालों पर कोई स्पष्ट जवाब देने से बचती रही।

जांच में सामने आया है कि विष्णु प्रकाश ने प्रयागराज और गोरखपुर से 100 एमएल की एक लाख से अधिक शीशियां मंगाई थीं। प्रयागराज और गोरखपुर की औषधि टीम द्वारा जांच की जिम्मेदारी वाराणसी की टीम को सौंपे जाने के बाद पड़ताल में कई खामियां उजागर हुईं। जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपित ने माल कहां खपाया। दवा कारोबारी द्वारा एप पर उपलब्ध कराए गए नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन औषधि विभाग के अधिकारी उस नंबर पर संपर्क नहीं कर सके।
दोनों थानों की पुलिस गिरफ्तारी को लेकर उत्साहित दिखी। एसआइटी की जिम्मेदारी गौरव बंसवाल को मिलने के बाद जांच और कार्रवाई में तेजी आई। पुलिस ने दो जनवरी को कफ सीरप तस्करी के सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को वारंट बी के माध्यम से न्यायालय में तलब कराया है।
