दुर्घटना
सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल
कुशीनगर। जनपद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। परीक्षा देने जा रहे एक नवविवाहित दंपति की खुशियों पर तेज रफ्तार ट्रक ने ऐसा कहर बरपाया कि परिवार की दुनिया ही उजड़ गई। भीषण सड़क हादसे में पत्नी पलक पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति सर्वेश पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा थाना तरयासुजान क्षेत्र में हुआ। ग्राम मैरवा निवासी सर्वेश पांडेय अपनी पत्नी पलक पांडेय के साथ बाइक से परीक्षा केंद्र की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पलक पांडेय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सर्वेश सड़क पर लहूलुहान हालत में गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घायल सर्वेश पांडेय को तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है, जो हादसे के बाद वाहन लेकर फरार हो गया।
