वाराणसी
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार, 27 दिसंबर 2025 को प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए एक सराहनीय सेवा कार्य किया गया। श्रीनाथ जी मंदिर परिसर स्थित श्री काशी सर्राफा अतिथि न्यास भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस पुनीत कार्य के माध्यम से ठंड से राहत पहुंचाने का प्रयास किया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक सेवा कार्य लगातार करते रहने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में एसोसिएशन से जुड़े अनेक पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे, जिनमें अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित प्रद्युम्न अग्रवाल, संजय अग्रवाल ‘बाबू भैया’, रवि सर्राफ, अनिल चंचल, पंकज सर्राफ, जतिन रस्तोगी, राघव दवे, गणेश लाल कसेरा, विवेक अग्रवाल, महेंद्र और पवन मिश्रा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
