Connect with us

वाराणसी

काशी में पर्यटकों का बढ़ा दबाव, कर्तव्यनिष्ठ पुलिसिंग की मिसाल बने शिवहरि मीणा और अतुल अंजान त्रिपाठी

Published

on

वाराणसी। नववर्ष के आगमन से पहले ही काशी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है। बीती रात को काशी के गंगा घाट से होते हुए गोदौलिया चौराहे पर हजारों की संख्या में पर्यटकों के आने-जाने का हुजूम उमड़ पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था/डीआईजी) शिवहरि मीणा ने गोदौलिया चौराहे पर खुद मोर्चा संभाला और माइक के माध्यम से पर्यटकों को और ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते रहे।

भीड़ केवल सड़कों तक सीमित नहीं रही, बल्कि गंगा घाटों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी पुलिस बल के साथ गोदौलिया चौराहे पर डटे रहे और लगातार निगरानी करते रहे। गोदौलिया चौराहे पर जब भीड़ सामान्य हुई तब पुलिस अधिकारियों ने चौराहे से पैदल गश्ती करते हुए विश्वनाथ जी के गेट नंबर 4 तक सड़क के किनारे ठेले-पटरियों वालों को अतिक्रमण न करने की हिदायत दी।

अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने बताया कि सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं और स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण वाराणसी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन की विशेष योजना तैयार की गई है। योजना के तहत वालिंटियर्स और ट्रैफिक मित्रों की तैनाती की गई है, जो ट्रैफिक प्रबंधन के साथ-साथ शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली भीड़ को लेकर भी अलग रणनीति बनाई गई है।

Advertisement

इसी क्रम में दिन में नाविकों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें जल पुलिस ने लाइफ जैकेट की अनिवार्यता पर जोर देते हुए स्पष्ट किया कि बिना लाइफ जैकेट के किसी भी नाव की सवारी नहीं कराई जाएगी। भीड़ के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए श्वान दस्ता भी अलर्ट मोड में क्षेत्र में भ्रमणशील रहा।

अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने बताया कि, शनिवार और रविवार को भी पर्यटकों की काफी भीड़ रहेगी ऐसे में वाराणसी पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हमेशा अलर्ट रहती है। नववर्ष के दृष्टिगत वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। भीड़ वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों और गंगा घाटों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती के साथ निरंतर निगरानी की जा रही है। यातायात प्रबंधन, पैदल गश्त, श्वान दस्ता और जल पुलिस के माध्यम से समन्वित सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नववर्ष के दौरान शांति, सुरक्षा और सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page