गोरखपुर
पीएम श्री विद्यालय के विद्यार्थियों ने हेरिटेज एकेडमी में सीखा व्यावहारिक पाठ
विज्ञान की प्रयोगशालाओं में निखरी जिज्ञासा
गोरखपुर। जिले के खजनी ब्लॉक स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, उरुवा प्रथम के कक्षा 6 से 8 तक के लगभग 30 विद्यार्थियों ने ट्विनिंग/पेयरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत आज हेरिटेज एकेडमी, बरहज का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर वास्तविक वैज्ञानिक वातावरण से परिचित कराते हुए व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने हेरिटेज एकेडमी की आधुनिक विज्ञान प्रयोगशालाओं में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रयोगों, उपकरणों और मॉडलों का अवलोकन किया। विद्यालय के अध्यापक प्रवीण पांडेय ने विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान की बारीकियों से अवगत कराया, जबकि धीरेंद्र ने भौतिक विज्ञान और अमरेंद्र ने जीव विज्ञान से जुड़े प्रयोगों की विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों ने उपकरणों को नजदीक से देखा, प्रश्न पूछे और स्वयं प्रयोगों में भाग लेकर अपनी वैज्ञानिक जिज्ञासा को शांत किया।
कार्यक्रम में पीएम श्री विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन त्रिपाठी, शिक्षक देवेंद्र निषाद, राजेश वर्मा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। हेरिटेज एकेडमी के प्रबंधक नवीन मिश्र ने विद्यालय परिवार का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के बौद्धिक और व्यावहारिक विकास में मील का पत्थर साबित होते हैं।
समापन अवसर पर प्रधानाध्यापक नवीन त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे ट्विनिंग कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है और आत्मविश्वास का विकास होता है। उन्होंने हेरिटेज एकेडमी के प्रबंधन, शिक्षकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। शिक्षकों ने भी इस शैक्षिक भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
