गोरखपुर
शव लेकर लौटे परिजनों ने सहजनवां फोरलेन किया जाम, 45 मिनट तक यातायात बाधित
सहजनवां (गोरखपुर)। गोरखपुर पीएम हाउस से शव लेकर लौट रहे परिजन बुधवार की शाम करीब 6:15 बजे सहजनवां थाना चौराहे पर पहुंचे। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को फोरलेन पर रोक दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब 25 मिनट तक फोरलेन पर यातायात पूरी तरह ठप रहा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने के बाद एम्बुलेंस को फोरलेन से हटाकर सर्विस लेन पर खड़ा कराया। इसके बाद परिजनों और पुलिस प्रशासन के बीच लगभग 20 मिनट तक वार्ता चली। परिजनों ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और घटना में शामिल लोगों का 24 घंटे के भीतर खुलासा किए जाने की मांग रखी।

करीब 7:10 बजे अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और एम्बुलेंस लेकर गांव के लिए रवाना हो गए। जाम खुलने के बाद फोरलेन पर यातायात सामान्य हो सका।
मौके पर एसपी नॉर्थ ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, तहसीलदार राकेश कनौजिया, सीओ गीडा कमलेश सिंह, सीओ कैंपियरगंज अनुराग सिंह, चिलुआताल थानाध्यक्ष सूरज सिंह सहित सहजनवां, गीडा और हरपुर बुदहट थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर जुटे रहे। पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर काबू बनाए रखा और कानून-व्यवस्था कायम रखने का भरोसा दिलाया।
