गाजीपुर
SRNSS पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस डे
ज़मानिया (गाजीपुर)। SRNSS पब्लिक स्कूल में बुधवार को क्रिसमस डे का आयोजन हर्षोल्लास, उल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निर्देशक रणविजय सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। विद्यार्थियों ने क्रिसमस कैरोल, गीत, नृत्य एवं ईसा मसीह के जन्म पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर प्रेम, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांता क्लॉज की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही।
विद्यालय के निर्देशक रणविजय सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि“अनुशासन, मेहनत और सकारात्मक सोच ही बच्चों को जीवन में सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाती है।”
वहीं प्रधानाचार्य नदीम अहमद खान ने अपने संबोधन में कहा, “क्रिसमस प्रेम, त्याग और सेवा का पर्व है, जो हमें एक-दूसरे के प्रति करुणा और सद्भाव रखना सिखाता है।”
कार्यक्रम की एंकरिंग कक्षा 8 की छात्रा फातिमा एवं कक्षा 9 के छात्र आदर्श ने कुशलतापूर्वक की। इस अवसर पर सचिव मनीष तिवारी, समन्वयक जे. पी. चौरसिया सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन मिठाइयों के वितरण एवं आपसी शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ किया गया।
