गाजीपुर
सादात में समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण का चौथा दिन सम्पन्न
सादात (गाजीपुर)। समावेशी शिक्षा में सेवारत सहायक अध्यापकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का चौथा दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव के नेतृत्व में बीआरसी सादात के सभागार में आयोजित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण सत्र में अखिलेश यादव एवं शालिनी कुशवाहा ने प्रशिक्षक के रूप में सहभागिता करते हुए समावेशी शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान, शिक्षण रणनीतियाँ तथा कक्षा में समावेशी वातावरण विकसित करने के तरीकों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रशिक्षण में सुनील यादव, आनन्द यादव, रामानन्द यादव, रामप्रताप यादव, अरविंद यादव, महेंद्र कुमार, रविन्द्र कुमार, आशीष यादव, कैलाश यादव, रोशन लाल, नीशा कुमारी, लीलावती, प्रियंका कुशवाहा, गजाला परवीन सहित अनेक सहायक अध्यापकों ने सक्रिय सहभागिता की। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों में समावेशी शिक्षा को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर उत्साह और जागरूकता देखने को मिली।
