वाराणसी
जायसवाल मैरिज प्वाइंट का तृतीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन संपन्न
वाराणसी। रामकटोरा स्थित अमर बैंक्वेट हाल में रविवार को जायसवाल मैरिज प्वाइंट की ओर से तृतीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें युवक-युवतियों और उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए समाज के लोगों की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा कुल देवता सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। सम्मेलन की अध्यक्षता भगवान दास जायसवाल ने की और संचालन ईशान राम जायसवाल ने किया।
मंचासीन अतिथियों का अंगवस्त्र, तिलक और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि वैवाहिक परिचय सम्मेलन परिवारों को जोड़ने का प्रभावी माध्यम है और इससे दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगता है, साथ ही युवाओं और परिवारों को एक भरोसेमंद मंच मिलता है।
समापन पर जायसवाल मैरिज प्वाइंट के प्रभारी मुरलीधर जायसवाल ने संस्था द्वारा विगत तीन वर्षों से प्रत्येक रविवार संचालित निःशुल्क वैवाहिक परामर्श सेवा की जानकारी देते हुए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवाओं और परिवारों के बीच आपसी मेलजोल बढ़ाना रहा, वहीं आगंतुकों के लिए जलपान व भोजन की व्यवस्था भी की गई। सम्मेलन में वाराणसी सहित विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।
