Connect with us

वायरल

जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल, रैन बसेरों की परखी व्यवस्थाएं

Published

on

संतकबीरनगर। ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आलोक कुमार ने देर रात खलीलाबाद कस्बा और शहरी क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों और अलाव की उपलब्धता का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने खलीलाबाद रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरा पहुंचकर वहां ठहरे यात्रियों से बातचीत की और सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रैन बसेरा संचालकों से विवरण पूछते हुए रजिस्टर का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि वहां ठहरने वाले सभी प्रवासियों का सत्यापित विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाए।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने खलीलाबाद रेलवे स्टेशन परिसर में पैदल घूमकर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने मेहदावल बाईपास स्थित अलाव स्थल का निरीक्षण किया और वहां ठहरे यात्रियों से संवाद कर उनका हालचाल जाना। ठंड से बचाव के लिए उन्हें भी कंबल वितरित किए गए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि देर रात के समय कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) भी मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page