गाजीपुर
बीआरसी मरदह पर समावेशी शिक्षा का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
मरदह (गाजीपुर)। सोमवार को B.R.C. मरदह पर समग्र शिक्षा के तहत विशिष्ट आवश्यकता वाले/दिव्यांग बच्चों के प्रति विद्यालयों को समावेशी एवं संवेदनशील बनाए जाने हेतु परिषदीय विद्यालयों के प्रत्येक विद्यालय से एक अध्यापक को समावेशी शिक्षा विषय पर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पाँच दिवसीय प्रशिक्षण 22.12.2025 से 27.12.2025 तक बी.आर.सी. मरदह पर खंड शिक्षा अधिकारी मरदह दीनानाथ साहनी की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर की गई।


इसमें 50-50 अध्यापकों की दो कार्यशालाएँ संचालित हो रही हैं। इस प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा पर विशेष चर्चा की गई, साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर अधिगम के सार्वभौमिक अभिकल्प एवं U.D.L. आधारित पाठ योजना तथा दिव्यांगता के प्रकारों के बारे में जानकारी दी गई। विशेष शिक्षक सुधाकर पाण्डेय, रामप्रवेश तिवारी, आनंद यादव एवं संजय प्रजापति द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
