गाजीपुर
शीतलहर से बेहाल नौनिहाल, अलाव न मिलने से बढ़ी मुश्किलें
जयदेश के जरिए प्रशासन से गुहार
गाजीपुर। बारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शीतलहर और तेज हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शाम ढलते ही लोगों को अलाव के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी योजना के तहत अलाव की व्यवस्था अब तक नहीं होने से ग्रामीण मजबूरी में कार्टन और प्लास्टिक जलाकर हाथ-पैर सेंकने को विवश हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि ठंड से सबसे अधिक छोटे बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। स्कूल जाने वाले नौनिहाल सुबह घर से निकलने से पहले किसी तरह हाथ-पैर सेंकते हैं, तब जाकर पढ़ाई के लिए निकल पाते हैं। ठंड के कारण दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है और बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है।
क्षेत्रवासियों ने जयदेश समाचार पत्र के माध्यम से प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि सरकारी अलाव की शीघ्र व्यवस्था कराई जाए। लोगों ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि समस्या का संज्ञान लेते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित कराया जाए, ताकि ठंड से राहत मिल सके।
