वाराणसी
जमीन विवाद में मारपीट, आठ लोग घायल
वाराणसी। जिले के कछवा रोड क्षेत्र में जमीन पर मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों से कुल आठ लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया।
मामले में एक पक्ष के मोहनलाल यादव ने दस नामजद और आठ अज्ञात के खिलाफ, जबकि दूसरे पक्ष के त्रिलोकी नाथ मिश्रा ने 10 नामजद समेत 40 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया कि पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजकरन यादव और पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य विजय कुमार मिश्रा के परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।
रविवार को यादव परिवार के यहां तेरहवीं का कार्यक्रम था। इसी दौरान जमीन पर टेंट लगाया जा रहा था और मिट्टी डालकर उसे समतल किया जा रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले विजय कुमार मिश्रा के छोटे भाई, अधिवक्ता लोकनाथ मिश्रा ने आपत्ति जताई कि विवादित जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। जमीन का मामला सिविल कोर्ट में लंबित है। इसी को लेकर विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।
थाना प्रभारी मिर्जामुराद प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
