गोरखपुर
गोरखपुर पुलिस प्रशासन में कई अधिकारियों का बदला कार्यक्षेत्र
पंकज गुप्ता को राजघाट थाना प्रभारी, डॉ. आशीष तिवारी बने सिकरीगंज थाने के नए थाना अध्यक्ष
गोरखपुर। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, प्रभावी एवं जनहितैषी बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस प्रशासन में व्यापक स्तर पर फेरबदल किया गया है। इस प्रशासनिक बदलाव के तहत पंकज गुप्ता को राजघाट थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है। राजघाट थाना क्षेत्र को जनपद के संवेदनशील एवं व्यस्त क्षेत्रों में गिना जाता है, जहां कानून-व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में पंकज गुप्ता जैसे अनुभवी अधिकारी की तैनाती को अहम माना जा रहा है। अधिकारियों को उनसे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई और आमजन के साथ बेहतर समन्वय की उम्मीद है।
नव नियुक्त थाना प्रभारी पंकज गुप्ता पूर्व में भी विभिन्न थानों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के साथ-साथ पीड़ितों की सुनवाई को प्राथमिकता दी है। उनके नेतृत्व में राजघाट थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस विभाग में लंबे समय से विभिन्न थानों पर चौकी इंचार्ज के रूप में सेवाएं दे चुके डॉ. आशीष तिवारी को पदोन्नति के साथ बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की आज़ाद नगर चौकी से स्थानांतरित करते हुए सिकरीगंज थाने का नया थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
डॉ. आशीष तिवारी को एक अनुशासित, कर्मठ और जमीनी स्तर पर काम करने वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने चौकी इंचार्ज रहते हुए अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था और जनसमस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाई है।
पुलिस विभाग के इस फेरबदल को जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें, फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनें तथा आम जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए विश्वास कायम करें।
पुलिस प्रशासन का मानना है कि नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति से संबंधित थाना क्षेत्रों में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण, बेहतर गश्त व्यवस्था और त्वरित पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित होगी, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत होगी।
