गोरखपुर
प्रांतीय निरीक्षकों ने पंचपदीय शिक्षा पद्धति का किया अवलोकन
गोरखपुर। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजनी में तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण चल रहा था, जिसे प्रांत से निर्धारित निरीक्षक रामजुगुल, प्रधानाचार्य हैसर बाजार, संतकबीर नगर एवं हरिश्चंद्र शुक्ल, प्रधानाचार्य चवरी, बस्ती से आए हुए आचार्यों द्वारा किया गया।
विद्यालय की वार्षिक गतिविधियाँ—शैक्षणिक विकास, आय-व्यय, छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन, आचार्य बंधुओं का शैक्षणिक पंचपदीय शिक्षा पद्धति का अवलोकन किया गया तथा आचार्य एवं आचार्या बहनों के कार्य की सराहना की गई। उन्होंने प्रधानाचार्य बृजराज मिश्र को उचित मार्गदर्शन हेतु बधाई दी। विद्यालय में सभी आचार्यगण उपस्थित रहे।
Continue Reading
