वाराणसी
बिना ले-आउट पास कॉलोनी में जमीन खरीदना पड़ सकता है भारी, वीडीए ने दी चेतावनी
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान शुरू किया है। प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि बिना ले-आउट पास कॉलोनियों में जमीन खरीदने से बचें, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही आर्थिक नुकसान का कारण बन सकती है।
इससे पहले वीडीए ने ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जागरूकता के लिए दो वाहनों को रवाना किया। वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरो ने हरी झंडी दिखाकर इन जागरूकता वाहनों को रवाना किया। जागरूकता वैन पर वीडीए की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और अवैध तरीके से जमीन की प्लाटिंग करने वालों से सजग रहने की अपील की जा रही है।
वीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना मकान हो। मकान बनाने के लिए लोग जमीन खरीदते हैं, लेकिन कई बार यह जानकारी नहीं होती कि जिस कॉलोनी में जमीन ली जा रही है, उसका ले-आउट वीडीए से पास नहीं है। विभागीय कार्रवाई होने पर लोग हैरान हो जाते हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इसी को देखते हुए वीडीए लोगों को जागरूक कर रहा है कि जमीन खरीदने से पहले यह जरूर पता कर लें कि कॉलोनी का ले-आउट पास है या नहीं।
इस अवसर पर वीडीए सचिव डा. वी.पी. मिश्रा, अपर सचिव गुड़ाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
