चन्दौली
लिटिल आर्यन स्कूल का वार्षिक उत्सव संपन्न, बच्चों ने बिखेरा हुनर
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। स्थानीय राम लक्ष्मी पैलेस में लिटिल आर्यन स्कूल का वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ. कल्पलता पांडेय ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बिंदु प्रकाश सिंह उपस्थित रहे। आर्यन पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव (2025) शुक्रवार को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। वार्षिक उत्सव का नाम था ‘मेरे साईं’, जिसमें भगवान साईं बाबा की लीलाओं का मंचन नृत्य-नाटिका के रूप में किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ. कल्पलता पांडेय ने तुलसी पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद बच्चों ने गणेश वंदना कर भगवान गणेश की उपासना की। फिर एलकेजी के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्य योगिता छाबड़ा ने भाषण में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा कहा कि हमें अपने बच्चों को यह सिखाना चाहिए कि वे सभी की इज्जत करें और सभी के साथ समान रूप से व्यवहार करें। इससे बच्चों का चरित्र निर्माण होगा और इन बच्चों से एक उत्तम राष्ट्र का निर्माण होगा।
इसके बाद बच्चों ने सुबह-सुबह स्कूल जाने के दुख को बताते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं ‘आज है, यह लड़का है दीवाना’ डांस ने हम सबका मन मोह लिया। उसके बाद विद्यालय के बच्चों ने ‘चांद तारे तोड़ लाओ’ पर डांस कर सबको अपने इरादों और इच्छाओं के बारे में बताया। वहीं यूकेजी की लड़कियों ने ‘राधा गोरी गोरी’ पर डांस कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इसके बाद ‘मेरे साईं’ नृत्य-नाटिका के द्वारा बच्चों ने साईं बाबा की लीलाओं को बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। नाटिका में साईं बाबा के शिरडी कैसे आए, यह बताया गया। कभी साईं बाबा द्वारा मद्रासी को पुत्र रत्न का आशीर्वाद देना, कभी साईं बाबा द्वारा काशीराम की रक्षा करना और कभी शिरडी में आए ढोंगी बाबा से शिरडी की जनता को बचाना। इन सभी लीलाओं को बच्चों ने इतनी सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद सभी देर शाम तक मंच के सामने डटे रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अमित छाबड़ा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. कल्पलता पांडे ने बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा की तथा कहा कि हमें साईं बाबा के बताए हुए कर्मों को पूरी लगन के साथ, बिना फल की इच्छा के करना चाहिए और विश्व कल्याण की ओर बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर नगर के कई प्रमुख समाजसेवी, बुद्धिजीवी व स्थानीय पत्रकारों के साथ कई उद्योग बंधु उपस्थित रहे। इसी के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी हरप्रीत, स्वाती मिश्रा, सुमैया परवीन, रेखा, दिव्या स्वामी, परमजीत, समा, आरजू ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। बच्चों में विहान सिंह, गरिमा गोद, अभिजीत राय, प्रभास जायसवाल, शानवी, मान्य, हरलीन, शबी खरवार, हर्ष इत्यादि शामिल रहे।
