गाजीपुर
गैस सिलेंडर से खाना बनाते समय झोपड़ी में लगी आग, महिला झुलसी
नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के करैला सहेड़ी गांव में गैस सिलेंडर पर खाना बनाते समय रेगुलेटर की पाइप लीक होने से झोपड़ी में आग लग गई, जिसमें हजारों रुपये का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया और खाना बना रही महिला झुलस गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के करैला सहेड़ी गांव के रविन्द्र बिंद की पत्नी रमावती देवी शनिवार की सुबह झोपड़ी में गैस सिलेंडर चूल्हे पर खाना बना रही थीं। तभी अचानक तेज लपटों के साथ चूल्हा जलने लगा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेकर झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। किसी तरह झोपड़ी से बाहर निकलकर रमावती ने अपनी जान बचाई, लेकिन झोपड़ी से बाहर निकलते समय वह झुलस गईं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में कराया गया।

आग लगने से दो झोपड़ियां पूरी तरह जल गईं। किसी तरह ग्रामीणों ने आग बुझाने में सफलता पाई। इस कड़ाके की ठंड में परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है, क्योंकि उनके पास दो ही झोपड़ियों का ठिकाना था, जो जलकर राख हो गईं।
झोपड़ियों में रखा गृहस्थी का सारा सामान 3 कुंतल गेहूं, 5 कुंतल धान, 1 कुंतल चावल, बैंक पासबुक, कुछ जरूरी कागजात, रजाई, कंबल, कपड़े, दो बक्से—सब जलकर राख हो गए हैं। परिवार दाने-दाने का मोहताज हो गया है। प्रशासन का ध्यान अपेक्षित है।
