गाजीपुर
विद्यालय प्रबंधक के रिश्तेदार पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज
गाजीपुर। दुल्लहपुर के स्थानीय बाजार स्थित कमला पांडेय इंटर कॉलेज में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कक्षा 9 की एक छात्रा ने विद्यालय प्रबंधक के रिश्तेदार अजय पांडेय पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया। घटना से आहत 14 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या करने की नीयत से घर से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे लाइन के किनारे जाकर ट्रेन से कटकर जान देने का प्रयास भी किया।
पीड़ित छात्रा का आरोप है कि विद्यालय में उसे अकेला पाकर अजय पांडेय ने जबरन उसे अपनी गोद में बैठाकर छेड़खानी की। घटना से मानसिक रूप से टूट चुकी छात्रा रेलवे लाइन के पास रोती हुई मिली, जहां गांव के ही एक युवक ने उसे पहचानकर कारण पूछा। छात्रा ने पूरी आपबीती उसे बताई, जिसके बाद युवक ने उसे समझाकर सुरक्षित घर पहुंचाया।
घर पहुंचने पर जब छात्रा ने अपने स्वजनों को घटना की जानकारी दी तो गांव के कई लोग एकत्र हो गए और विद्यालय पहुंचकर मामले को लेकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपी अजय पांडेय ने सभी आरोपों से इनकार किया, लेकिन मौके पर मौजूद छात्रा ने उसे देखते ही पहचान लिया। इसके बाद ग्रामीण पीड़ित छात्रा को लेकर थाने पहुंचे, जहां छात्रा के पिता विजेंद्र कुमार ने कार्यवाहक थानाध्यक्ष को तहरीर सौंपते हुए अजय पांडेय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पर बैठा दिया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने एक दिन पहले ऑनलाइन घड़ी मंगाई थी और समय देखने के लिए वह शुक्रवार की सुबह लगभग 8:15 बजे घर से निकल गई थी। करीब 8:30 बजे जब वह विद्यालय पहुंची, उस समय अजय पांडेय स्कूल में मौजूद था। समय मिलाने के उद्देश्य से छात्रा कार्यालय में लगी घड़ी देखने गई, तभी अजय पांडेय ने उसे पकड़कर कार्यालय के अंदर खींच लिया और जबरन गोद में बैठाकर प्रेम का इजहार करने लगा। छात्रा के बार-बार मना करने के बावजूद वह नहीं माना, लेकिन किसी तरह छात्रा खुद को छुड़ाकर विद्यालय से बाहर भागने में सफल रही।
तहरीर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस महिला पुलिसकर्मियों के साथ पीड़ित छात्रा और उसकी मां को लेकर विद्यालय पहुंची और मौके पर जांच की। घटना की जानकारी फैलते ही पीड़िता के गांव से बड़ी संख्या में महिलाएं थाने पहुंच गईं।
वहीं विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार पांडेय ने भी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते मटुकपुर गांव के प्रधान जेपी राम के उकसावे पर सीताराम चौहान, योगेंद्र राम, विश्वजीत कुमार, शिवचंद सहित 40–50 लोग विद्यालय परिसर में पहुंचे, गाली-गलौज की और छात्रों के साथ अभद्रता की। उन्होंने आरोप लगाया कि अजय पांडेय को घसीटकर पीटा गया और पूरे मामले को साजिश के तहत विद्यालय और परिवार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रबंधक ने यह भी कहा कि उनका पूरा परिवार विद्यालय परिसर में ही रहता है और स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे आरोप निराधार साबित हो सकते हैं।
इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष श्रीमन नारायण पाठक ने बताया कि छात्रा के पिता विजेंद्र कुमार की तहरीर के आधार पर अजय पांडेय के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
