Connect with us

गोरखपुर

आस्था, संस्कार और संकल्प के साथ काशी की ओर प्रस्थान करता जयदेश परिवार

Published

on

गोरखपुर। बाबा विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा देवी और संकटमोचन हनुमान जी के पावन आशीर्वाद से ओत-प्रोत होकर, जयदेश परिवार के 50वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर शामिल होने के लिए गोरखपुर–बस्ती मंडल का जयदेश परिवार श्रद्धा, संकल्प और भावनाओं के साथ काशी की पवित्र धरती के लिए प्रस्थान किया। इस मंगल यात्रा में बाबा गोरक्षनाथ, बाबा बामेश्वर नाथ एवं मां कोटही के दिव्य आशीर्वाद का भी संबल प्राप्त हुआ।

इस आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व गोरखपुर बस्ती मंडल से ब्यूरो चीफ गोरखपुर राम जोखन पांडेय ने किया। उनके साथ गोरखपुर ब्यूरो से स्वयं राम जोखन पांडेय, संत कबीर नगर ब्यूरो से बृजेश राय, बस्ती ब्यूरो से सतेंद्र प्रताप सिंह, संत कबीर नगर जिला संवाददाता नितेश शंकर त्रिपाठी, तहसील खजनी के क्राइम रिपोर्टर अरविन्द विश्वकर्मा तथा गोरखपुर बस्ती मंडल प्रभारी अरूण कुमार मिश्र शामिल रहे।

यह यात्रा केवल एक कार्यक्रम में भाग लेने की नहीं, बल्कि जयदेश परिवार के मूल्यों, एकता और पत्रकारिता की मर्यादाओं को आत्मसात करने का प्रतीक बनी। काशी की ओर बढ़ते कदमों में जयदेश परिवार के चेयरमैन, एमडी एवं पिता तुल्य हम सबके गार्जियन, समाचार संपादक रामाश्रय सिंह के प्रति अगाध श्रद्धा और सम्मान स्पष्ट झलकता रहा, जिनके मार्गदर्शन में यह परिवार निरंतर सशक्त होता जा रहा है।

भारत भूमि की पावन धरती से देश के विभिन्न प्रांतों और जिलों से एकत्र होने वाले सभी बड़े भाई-बहनों, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कलमकार साथियों से स्नेह, आशीर्वाद और आत्मीयता प्राप्त करने की भावना के साथ यह यात्रा आरंभ हुई। देवी-देवताओं के आशीर्वाद से परिपूर्ण यह प्रस्थान जयदेश परिवार के स्वर्णिम भविष्य, सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और सामाजिक दायित्व के प्रति अटूट संकल्प का सजीव उदाहरण बना।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page