गोरखपुर
प्रेमी-जोड़े की जबरन कराई गई शादी, युवक ने रखी जाति परिवर्तन की शर्त
गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ प्रेम-प्रसंग के चलते पकड़े गए एक प्रेमी-जोड़े की परिजनों ने सामाजिक दबाव में शादी करा दी। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद युवक ने युवती के सामने ऐसी शर्त रख दी, जिसने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक-युवती एक-दूसरे से प्रेम करते थे। किसी कारणवश जब परिजनों को उनके संबंध की जानकारी हुई तो दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया गया। इसके बाद मामला घर और समाज तक पहुँचा। बदनामी और सामाजिक दबाव से बचने के लिए परिजनों ने दोनों की शादी करवा दी।
शादी के बाद युवती यह मानकर ससुराल पहुँची कि अब उसका जीवन सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा, लेकिन आरोप है कि युवक ने उसके साथ रहने से पहले जाति परिवर्तन कराने की शर्त रख दी। युवक का कहना है कि यदि युवती अपनी जाति नहीं बदलवाती है तो वह उसे अपने साथ नहीं रखेगा।
इस शर्त से युवती मानसिक रूप से परेशान हो गई है और उसने अपने साथ अन्याय होने की बात कही है। बताया जा रहा है कि युवती के परिजन भी इस शर्त से नाराज़ हैं और मामले को लेकर गंभीर चिंता में हैं। स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारों का कहना है कि कानूनन किसी भी व्यक्ति को जाति या धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। यह व्यक्ति की निजी स्वतंत्रता का मामला है। यदि पीड़िता चाहती है तो वह प्रशासन और कानून का सहारा ले सकती है।
फिलहाल यह मामला सामाजिक सोच, जबरन फैसलों और विवाह के बाद उत्पन्न होने वाली जटिलताओं को उजागर करता है। अब देखना यह होगा कि पीड़िता को न्याय और सुरक्षा कैसे मिलती है तथा प्रशासन इस पूरे मामले में क्या कदम उठाता है।
