वाराणसी
अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर पुलिस का शिकंजा, कई नामचीन संस्थानों पर केस
वाराणसी। शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से लंका और भेलूपुर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई अस्पतालों, मॉल, शोरूम और दवा कारोबारियों पर केंद्रित रही। बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर कुल 27 अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।
अभियान के दौरान एसीपी की मौजूदगी में बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई की गई, जिसके दायरे में वी2 मॉल, मेगाशॉप और आशीर्वाद अस्पताल जैसे प्रतिष्ठान भी आए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसीपी गौरव कुमार और लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। रविदास गेट से मालवीय चौराहा तक चलाए गए अभियान के दौरान अरोरा साइकिल और वेराइटीज डोसा के सामने अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई की गई। इसके बाद रविदास गेट से संकटमोचन मार्ग पर बंधन कंप्लीट फैमिली वियर शॉप, आरके बर्तन एवं प्लास्टिक स्टोर, अविषा कपड़े की दुकान और सफारी बालाजी लगेज के खिलाफ कार्रवाई हुई। वी2 मॉल और मेगाशॉप के सामने पार्किंग होने के बावजूद वाहन खड़े मिलने पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया।
उधर, भेलूपुर क्षेत्र में बाबा बंगाली स्वीट हाउस, अंकुर इंटरप्राइजेज, श्रीराम भंडार, अग्रवाल बुक, कॉस्मेटिक वर्ल्ड और आशीर्वाद अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं दुर्गाकुंड क्षेत्र में सतीश कुमार, वीरेंद्र कुमार, रितेश वर्मानी, आशीष अग्रहरि और गौतम निगम के विरुद्ध अतिक्रमण के आरोप में केस दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार भेलूपुर में प्रशांत कुमार पांडेय, दुर्गाकुंड में विकास कुमार मिश्रा और लंका क्षेत्र में अभिषेक सिंह द्वारा संबंधित मामलों में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। पुलिस ने आगे भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
