वाराणसी
आर.जे.पी. विद्यालय में खेल दिवस प्रतियोगिता आयोजित
अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, खेल भावना पर दिया जोर
वाराणसी। आर.जे.पी. विद्यालय, बजरंग नगर कॉलोनी में आयोजित खेल दिवस प्रतियोगिता में विद्यालय की सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी, खो-खो और बैडमिंटन जैसे खेलों में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबुद्ध वर्ग प्रभारी कपिल नारायण पान्डेय (वाराणसी) तथा नीरज चौबे, अखिल भारतीय अध्यक्ष मनीषी परिषद काशी महानगर (वाराणसी) उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की।


इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गोल्डी पांडे, विद्यालय निर्देशक संजय पांडे सहित शिक्षक काजल, भाग्यश्री चौबे, नेहा विश्वकर्मा, शिल्पा, रागिनी सिंह, स्वेच्छा, नेहा, पवन मौर्या, गरिमा, अलंकृता, अमृता आदि की उपस्थिति रही।
