अपराध
हत्या के प्रयास मामले में तीन इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे तीन इनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। प्रत्येक अभियुक्त पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। थाना कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 331/2025 धारा 109/352/351(2) बीएनएस से संबंधित मामले में पुलिस ने अभियुक्त लवकुश, अलगू निषाद तथा करन सभी देवरांव थाना कोतवाली के निवासी है। पुलिस ने सभी को देवरांव पुल के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त लवकुश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चा*कू भी बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चंद्र चौधरी समेत पुलिसकर्मी शामिल रहे।
