Connect with us

मिर्ज़ापुर

धान खरीद में अनियमितताओं पर मड़िहान एसडीएम सख्त, क्रय केंद्र प्रभारियों को चेतावनी

Published

on

मिर्जापुर। धान खरीद से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मड़िहान उपजिलाधिकारी अनेग सिंह ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। किसानों की लगातार आ रही समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी इन दिनों पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।

गुरुवार दोपहर मड़िहान तहसील सभागार में उनकी अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी धान क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें धान खरीद के दौरान किसानों को हो रही दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में भुगतान में देरी, तौल में गड़बड़ी, नमी के नाम पर धान वापस करना, बोरी की कमी, ऑनलाइन पंजीकरण जैसी व्यवहारिक समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। इस दौरान कलवारी और राजगढ़ विपणन केंद्रों पर धान खरीद में शिथिलता, सीमांत और लघु किसानों की अनदेखी तथा कथित अनियमितताओं को लेकर पूर्व में मिली शिकायतों पर भी विशेष चर्चा हुई।

उपजिलाधिकारी ने कलवारी और राजगढ़ के विपणन अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि कार्यशैली में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और धान खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाएगा।

लापरवाही या अनियमितता बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को छोड़ा नहीं जाएगा। बैठक में कलवारी विपणन अधिकारी जे.पी. यादव, राजगढ़ विपणन अधिकारी राजेश, सहकारी समिति ददरा, हिनौता, राजगढ़ के क्रय प्रभारी विजयानंद दूबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page