वाराणसी
शादी के बाद पत्नी के ट्रांसजेंडर होने का आरोप, युवक ने सीपी से मांगा न्याय
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपनी पत्नी पर ट्रांसजेंडर होने का आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि शादी के करीब 10 दिन बाद उसे इस बात की जानकारी हुई, जिसके बाद जब उसने शादी तोड़ने की बात की तो पत्नी और उसके लोगों ने धमकी देनी शुरू कर दी और पैसों की मांग की जा रही है।
पीड़ित युवक के अनुसार, उसकी शादी आठ अगस्त 2024 को हुई थी। इसके बाद 17 अगस्त को उप-निबंधक कार्यालय में विवाह का पंजीकरण भी कराया गया। युवक का आरोप है कि शादी के बाद करीब 10 दिनों तक उसकी पत्नी उससे शारीरिक संबंध बनाने से कतराती रही। कभी बीमारी तो कभी पेट दर्द का बहाना बनाकर वह दूरी बनाए रखती थी। इसी दौरान उसे पता चला कि उसकी पत्नी ट्रांसजेंडर है। यह जानकारी मिलते ही उसके सारे सपने टूट गए।
युवक का कहना है कि जब उसने शादी तोड़ने की बात कही तो पत्नी धमकी देने लगी। आरोप है कि पत्नी अपने कुछ लोगों के साथ उसके घर आई और उससे 50 हजार रुपये नकद ले लिए। इसके बाद उससे दो लाख रुपये की और मांग की जाने लगी। युवक ने बताया कि पैसे न देने पर उसे और उसके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
पीड़ित के मुताबिक, बीते 16 दिसंबर को पत्नी के लोगों ने उसे गली में रोककर धमकी दी और दो लाख रुपये की मांग दोहराई। युवक ने कहा कि अब वह लगातार हो रही पैसों की मांग से परेशान हो चुका है और देने में असमर्थ है। इसी के चलते वह पुलिस आयुक्त के पास पहुंचा और लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। युवक की मांग है कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्याय दिलाया जाए।
