वाराणसी
बेटे की मौत के बाद बहू पर संपत्ति हड़पने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
वाराणसी। शहर के कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार स्थित टैगोर टाउन कॉलोनी निवासी एक महिला ने अपने बेटे की मौत के बाद बहू पर संपत्ति हड़पने और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर एडिशनल सीपी के निर्देश पर कैंट पुलिस ने आरोपी बहू सहित सात नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता शकुंतला देवी का आरोप है कि बहू डॉ. शुभी की प्रताड़ना के चलते उनके बड़े पुत्र डॉ. अभिषेक राय हृदय रोगी हो गए थे। बीते वर्ष 10 दिसंबर को उनके पुत्र का निधन हो गया। आरोप है कि तेरहवीं से पहले ही बहू ने आजमगढ़ स्थित त्रिवेणी ट्रॉमा सिटी हॉस्पिटल समेत करोड़ों रुपये की संपत्तियां अपने नाम करा लीं। इसके साथ ही लखनऊ स्थित फ्लैट पर भी कब्जा कर लिया।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि बहू एंबुलेंस, दो फॉर्च्यूनर, एक डस्टर, एक हुंडई वैन, एक मोटरसाइकिल सहित कई वाहन लेकर चली गई। इसके अलावा बेटे की मृत्यु के बाद बीमा की करीब दो करोड़ रुपये की राशि भी अपने पास रख ली।
पीड़िता के अनुसार एक दिसंबर को बहू अपने भाई और 10–15 हथियारबंद बदमाशों के साथ घर में घुस आई और छोटे बेटे को जान से मारने की कोशिश की। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद बताया गया है। आरोप है कि उन्हें लगातार झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां भी दी जा रही हैं।
कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
