गोरखपुर
हैदराबाद में गोरखपुर के युवक की मौत, ग्राम हरखापुर में दो दिन बाद पहुंचा शव
गोरखपुर। जिले के थाना पिपराइच क्षेत्र के ग्राम हरखापुर निवासी अजीत तिवारी (19 वर्ष) की हैदराबाद में कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गई। मृतक के पिता का नाम अशोक तिवारी है।
परिजनों के अनुसार अजीत तिवारी अपने पिता के साथ कृषि कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करता था। कृषि कार्य समाप्त होने के बाद वह रोजगार के उद्देश्य से हैदराबाद गया था, जहां वह एक निर्माणाधीन भवन में मजदूरी कर रहा था। 16 दिसंबर 2025 को कार्य के दौरान सेफ्टी बेल्ट टूट जाने के कारण वह सातवीं मंजिल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना के बाद आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर दो दिन बाद, 18 दिसंबर को मृतक का शव उसके पैतृक गांव हरखापुर पहुंचा, जहां परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। घटना से गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
