गोरखपुर
आपस में भिड़ी देवरानी और जेठानी, चार घायल; मुकदमा दर्ज
गोरखपुर। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसवा में मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दिए जाने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम पंचायत सिसवा निवासी माया पत्नी स्वामी नाथ ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 15 दिसंबर को दोपहर लगभग ढाई बजे वह खेत की ओर जा रही थीं। इसी दौरान उनकी देवरानी पुष्पा देवी पीछे से आकर बाल पकड़कर मारपीट करने लगी। आरोप है कि उसी समय पुष्पा देवी के दोनों पुत्र निखिल और आयर्न भी मौके पर पहुंच गए और तीनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल माया को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इस मामले में पुलिस ने पुष्पा पत्नी हरिकेश तथा निखिल व आयर्न पुत्रगण हरिकेश के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2) व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
दूसरी ओर पुष्पा देवी पत्नी हरिकेश चौरसिया ने भी थाना पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि 15 दिसंबर को दोपहर करीब ढाई बजे चप्पल को लेकर हुए विवाद में माया देवी पत्नी स्वामी नाथ, गुंजा देवी पत्नी रामकेश चौरसिया, स्वामी नाथ चौरसिया तथा रामकेश चौरसिया पुत्रगण प्रभुनाथ चौरसिया ने खेत के पास उन्हें और उनके पुत्रों निखिल चौरसिया व आयर्न चौरसिया को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडे से पीटा, जिससे वे घायल हो गए। साथ ही जान-माल की धमकी भी देने का आरोप लगाया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विधिक जांच की जा रही है।
