गोरखपुर
उरुवा थाना गेट पर बनी रील वायरल, पुलिस सख्ती के बाद बढ़ी चर्चा
गोरखपुर। उरुवा थाना गेट के सामने बनाई गई एक रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हाल ही में सिकरीगंज थाना परिसर में रील बनाने वाले एक युवक पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद यह मामला और अधिक सुर्खियों में आ गया है।
बताया जा रहा है कि वायरल रील उरुवा थाना के मुख्य गेट के सामने बनाई गई है। इसे लेकर लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या थाना परिसर या उसके आसपास इस तरह की गतिविधियां नियमों के दायरे में आती हैं या नहीं। सिकरीगंज थाने में हुई कार्रवाई के बाद अब उरुवा थाना गेट पर बनी इस रील को भी उसी कड़ी में देखा जा रहा है।
स्थानीय लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे नियमों के खिलाफ बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे सामान्य सोशल मीडिया गतिविधि मान रहे हैं। हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो की जांच की जा सकती है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय से थाना परिसर और उसके आसपास रील बनाने के मामलों को लेकर पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है, ताकि थानों की गरिमा बनी रहे और कानून-व्यवस्था पर कोई असर न पड़े।
