गोरखपुर
कंबल वितरण के साथ रकौली में चलाया गया एसआईआर जागरूकता अभियान
गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम सभा रकौली में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजवादी पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रबंधक रामपुरवा इंटर कॉलेज गोरखपुर प्रह्लाद यादव के माता की 40वीं पूर्णतिथि पर आज बुधवार को भव्य कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही। आयोजन स्थल पर करीब 300 महिला-पुरुषों ने कंबल वितरण का लाभ उठाया, जिससे क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से विधवा महिलाओं, बुजुर्गों और अत्यंत जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता दी गई। आयोजकों द्वारा एक-एक कर लाभार्थियों को कंबल वितरित किए गए, जिससे कड़ाके की ठंड में उन्हें राहत मिल सके। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हर साल इस तरह का आयोजन गरीब और असहाय लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

कंबल वितरण के साथ-साथ कार्यक्रम को जनजागरूकता का मंच भी बनाया गया। गांव और उससे अटैच ग्राम सभाओं से आए सैकड़ों लोगों को एसआईआर (Special Intensive Revision) को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को बताया गया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज होना लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही भविष्य में परेशानी का कारण बन सकती है।
इस अवसर पर ग्रामीणों को फार्म-6 भरकर नए मतदाता के रूप में अपना नाम जुड़वाने तथा जिनका नाम किसी कारणवश सूची से छूट गया है, उसे संबंधित बीएलओ के माध्यम से पुनः जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “आज की आपकी लापरवाही, कल आपको तकलीफ दे सकती है,” इसलिए सभी लोग समय रहते अपने मताधिकार को सुरक्षित करें।

कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने न केवल कंबल वितरण का लाभ उठाया, बल्कि मतदाता सूची से जुड़े इस जागरूकता अभियान को भी गंभीरता से सुना। आयोजकों ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक और जनहित से जुड़े कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे।
समापन के समय ग्रामीणों ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया और इस पहल को समाज के कमजोर वर्गों के लिए बेहद उपयोगी बताया। रकौली गांव में आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक सरोकार, मानवीय संवेदना और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण बनकर सामने आया।
