वाराणसी
ग्रेड-5 में उन्नत होगा बाबतपुर एयरपोर्ट का रनवे, बड़े विमानों की लैंडिंग होगी आसान
वाराणसी। जनपद के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के विस्तारीकरण कार्य के तहत अगले वर्ष फरवरी माह से पुराने रनवे के विस्तार और उन्नयन का कार्य शुरू किया जाएगा। इस प्रक्रिया में वर्तमान ग्रेड-4 रनवे को ग्रेड-5 स्तर पर अपग्रेड किया जाएगा। एयरपोर्ट पर चल रहे सभी विस्तार कार्य दिसंबर 2026 तक पूरे किए जाने हैं।
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, अभी रनवे की लंबाई 2745 मीटर है, जिसे बढ़ाकर 4075 मीटर किया जाएगा। रनवे के ग्रेड-5 में उन्नत होने के बाद यहां बड़े विमानों की लैंडिंग और पार्किंग पहले की तुलना में अधिक सुगम हो सकेगी, जिससे हवाई यातायात की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
रनवे विस्तार के साथ ही एयरपोर्ट पर कैट-3 इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) स्थापित किया जाएगा। इसके अंतर्गत आधुनिक प्रकाश व्यवस्था, नेविगेशन सिस्टम और अन्य अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे। कैट-3 प्रणाली के लागू होने के बाद घने कोहरे और कम दृश्यता की स्थिति में भी विमान सुरक्षित रूप से उतर सकेंगे। इससे सर्दियों के मौसम में उड़ानों के संचालन पर पड़ने वाला प्रतिकूल प्रभाव काफी हद तक कम हो जाएगा।
एयरपोर्ट की व्यापक विस्तार योजना के तहत टर्मिनल भवन को मल्टी-लेवल स्वरूप में विकसित किया जा रहा है। साथ ही पार्किंग क्षमता बढ़ाने, रनवे विस्तार और तकनीकी प्रणालियों को आधुनिक बनाने का कार्य भी किया जा रहा है।
