Connect with us

वाराणसी

खुशहाल समाज ज्यादा प्रगति करता है -डॉ. कृष्णा निगम

Published

on

वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस दिवस के अवसर पर सारनाथ स्थित श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ कृष्णा निगम के आवास पर सेवानिवृत एवं वर्तमान कार्यरत शिक्षकों का गेट टुगेदर एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर पूर्व प्राचार्या ने सभी को होली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि यह ऐसा मेलजोल और खुशी का त्यौहार है जहां सभी लोग जो वर्षों से नहीं मिल पाते उनको आपस में जोड़कर आपसी सम्बन्ध को और मजबूत बनाता है। उन्होंने बताया कि जो समाज खुश रहता है वह समाज सबसे ज्यादा प्रगति करता है। जो देश सबसे ज्यादा खुशहाल है वह सबसे ज्यादा आर्थिक उन्नति भी करता है। अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस पर यह प्रण लें कि खुश रहने के लिए किसी एक दिन का इंतजार करने के बजाय हर पल में खुशी का लम्हा तलाशने का प्रयास करें। वहां उपस्थित शिक्षकों ने एक दूसरे को अबीर ग़ुलाल लगाकर लजीज पकवानों का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदयन मिश्रा प्रबंधक राजेश तिवारी प्रबंधक एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेश्वर सिंह, संजीव सिंह, राजेश शंकर श्रीवास्तव हरीशचंद्र डिग्री कॉलेज के मनोविज्ञान की प्रवक्ता डॉ किरन बाला, डॉ लक्ष्मी सिंह, डॉ गीता श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्या डॉ कुमकुम मालवीय, डॉ आभा सक्सेना, डॉ किरण श्रीवास्तव, डॉ अनीता सिंह, डॉ अर्चना श्रीवास्तव,अल्पना राय चौधरी, फिजिशियन डॉ एके सक्सेना, डॉ शुभा सक्सेना, डॉ कंचन, डॉ कविता, डॉ नीलू गर्ग, डॉ दिव्या राय, डॉ आराधना, डॉ उषा बालचंदानी, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, डॉ धनंजय सहाय, पवन सिंह सहित दर्जनों शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन इशिता एवं सभी के प्रति आभार समाज शास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ भावना ने व्यक्त किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page