गाजीपुर
सिधौना में वृहद विद्युत शिविर का पुनः आयोजन, 30 उपभोक्ताओं का पंजीकरण
रामपुर पावर हाउस के निर्देशन में आयोजित शिविर में उपभोक्ताओं को मिली राहत
सिधौना (गाजीपुर) जयदेश। सैदपुर क्षेत्र की ग्राम सभा सिधौना में आज विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वृहद विद्युत शिविर का पुनः आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य बकाया बिजली बिल जमा कराना तथा विद्युत संबंधी समस्याओं का मौके पर समाधान करना रहा। पुनः लगाए गए इस शिविर में ग्रामीणों की अच्छी-खासी भागीदारी देखने को मिली।
शिविर के दौरान विभागीय कर्मचारियों ने बिजली बिल भुगतान प्रक्रिया, विभागीय योजनाओं, औसत बिल प्रावधान और मीटर रीडिंग से संबंधित जानकारी दी। ग्रामीणों ने गलत बिल, बकाया समायोजन एवं मीटर से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनका तत्काल निस्तारण किया गया।

पुनः आयोजित इस शिविर में कुल 30 उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया, जबकि उपभोक्ताओं द्वारा मौके पर ही लगभग ₹2 लाख 50 हजार रुपये का बकाया बिजली बिल जमा कराया गया। इससे ग्रामीण उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली।
अवर अभियंता श्री सूर्य नाथ के नेतृत्व में पहुँची टीम में लाइनमैन सूरज कुमार, मोहम्मद आदिल, अरविंद मिश्र, दिवाकर विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा एवं राजू प्रसाद शामिल रहे। टीम ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही की और समय से बिल जमा करने के लाभों के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक किया।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं की मांग और सुविधा को देखते हुए शिविर का पुनः आयोजन किया गया था। इसी क्रम में अगला विद्युत शिविर कल घोघवां ग्राम सभा में लगाया जाएगा, जहां ग्रामीण अपनी विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान करा सकेंगे और बकाया बिल भी जमा कर सकेंगे।
