गाजीपुर
“किसान कल्याण केंद्र की जल्द होगी स्थापना” : संतोष कुशवाहा
जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय ब्लॉक परिसर में मंगलवार को रवि गोष्ठी का आयोजन भाजपा नेता रमाशंकर उपाध्याय की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार चतुर्वेदी व भाजपा नेता रमाशंकर उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में किसानों को उन्नतशील कृषि की जानकारी देते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ. अमरेश सिंह ने बताया कि खेती के साथ पशुपालन भी उपयोगी रहता है एवं कृषि विविधीकरण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वक्ता अमरदेव राम ने कहा कि कृषि के साथ ही कृषकों को मछली पालन पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जिससे आय में बढ़ोतरी हो सके।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने कहा कि कृषकों के हितों का विभागीय कर्मचारियों द्वारा हमेशा संरक्षण किया जाता है और सराहनीय कार्य किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि कृषक मियावाकी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। यह योजना निःशुल्क है, जिसमें सरकार फलदार वृक्ष व जड़ी-बूटी लगाकर पांच वर्षों तक देखरेख करेगी। पौधे जब बड़े हो जाएंगे तो किसानों को सौंप दिए जाएंगे, जिससे किसानों की आय बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि किसान कल्याण केंद्र की स्थापना जल्द ही ब्लॉक परिसर में होगी, जहां एक ही छत के नीचे कृषकों की प्रत्येक समस्या का समाधान होगा।
उक्त मौके पर कृषक उपेंद्र सिंह, अमरनाथ सिंह, मनराज यादव, सुभाष पांडेय, संतोष सिंह, जगदीश यादव, हवलदार यादव, सुदर्शन कुशवाहा, मयंक सिंह, कृष्णा सिंह, वशिष्ठ लाल, वृजेश राम आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीओ कृषि दीपक सिंह व राम निवास यादव ने संयुक्त रूप से किया।
