गाजीपुर
जमानिया बाईपास क्रॉसिंग के पास से टवेरा वाहन चोरी
गाजीपुर। जमानिया बाईपास क्रॉसिंग के समीप से एक चार पहिया टवेरा वाहन चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। वाहन मालिक संस्कार सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी ग्राम करजहीं, जमानियाँ रेलवे स्टेशन ने बताया कि सोमवार की देर शाम उन्होंने अपनी टवेरा गाड़ी घर के सामने खड़ी की थी।
मंगलवार की सुबह जब उन्होंने घर का दरवाजा खोला तो वाहन मौके से गायब मिला। काफी खोजबीन के बाद भी गाड़ी का कोई सुराग नहीं लग सका। चोरी गई टवेरा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर UP 62 T 5289 है तथा वाहन का रंग सफेद बताया गया है।
घटना से आहत वाहन मालिक ने जमानिया कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Continue Reading
