गोरखपुर
खजनी कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त, थाने के सामने लगा लंबा जाम, घंटों परेशान रहे लोग
गोरखपुर। जनपद के खजनी कस्बे में मंगलवार को ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। कस्बे के मुख्य मार्ग पर अचानक भारी वाहनों का दबाव बढ़ने से थाने के ठीक सामने लंबा जाम लग गया। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह से ही खजनी–सिकरीगंज–जैतपुर–कौड़ीराम मार्ग पर ट्रक, डंपर और अन्य भारी वाहनों की संख्या अधिक थी। टोल टैक्स से बचने के लिए बड़ी संख्या में भारी वाहन कस्बे के अंदर से गुजरते हैं, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। मंगलवार को यह समस्या और गंभीर हो गई।
सबसे चिंताजनक स्थिति यह रही कि जाम थाना परिसर के सामने तक पहुंच गया, लेकिन काफी देर तक पुलिसकर्मी मौके पर नजर नहीं आए। यातायात व्यवस्था संभालने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने से हालात बिगड़ते चले गए। जाम में एंबुलेंस, स्कूल बसें, दोपहिया और चारपहिया वाहन फंसे रहे। कई लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
जाम की सूचना मिलने पर बाद में प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किए गए और स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों को धीरे-धीरे निकाला गया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका, लेकिन तब तक लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी।
स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों का कहना है कि यदि कस्बे में नियमित रूप से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाए और भारी वाहनों के लिए अलग रूट निर्धारित किया जाए तो इस समस्या से राहत मिल सकती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि खजनी कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस और स्थायी कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके।
